AAJNO PRERAK PRASANG :- SARDAR VALLABH BHAI PATEL NA NIRVAN DIN NIMITE TEMNA JIVAN NO EK NANAKDO PRASANG - BRIJ....MAAHI....KHANT
Responsive Ads Here

Post Top Ad

new+whats+app
TO GET EDUCATIONAL UPDATE SAVE
8140010900
TO YOUR GROUPS

OR

TO GET BROADCAST MESSAGE @ YOUR WHATS APP
WRITE "JOIN"
AND SEND TO ME

15/12/2015

AAJNO PRERAK PRASANG :- SARDAR VALLABH BHAI PATEL NA NIRVAN DIN NIMITE TEMNA JIVAN NO EK NANAKDO PRASANG

Your Ad Spot

गुजरात में एक प्रसिद्ध वकील रहा करते थे ।
एक बार
वे एक मुकदमा लड़ रहे थे कि गाँव
में उनकी
पत्नी बीमार हो गई ।
.
वे उसकी सेवा करने गाँव पहुचे
कि उन्ही
दिनों उनके मुक़दमे की तारीख
पड़ गई ।
.
एक तरफ उनकी पत्नी का
स्वास्थ्य था, तो
दूसरी और उनका मुकदमा ।
.
उन्हें असमंजस में देख पत्नी ने
कहा -
"मेरी चिंता न करे, आप शहर
जाये ।
आपके न रहने
पर कहीँ किसी बेकसूर को सजा
न हो जाये।"
.
वकील साहब दुःखी मन से शहर
पहुचे
और जब वे अपने मुवक्किल के पक्ष
में जिरह करने खड़े हुए
ही थे कि किसी ने उनको एक
टेलीग्राम लाकर दिया ।
.
उन्होंने टेलीग्राम पढ़कर अपनी
जेब में
रख लिया और बहस जारी रखी ।
अपने
सबूतो के आधार पर उन्होंने अपने
मुवक्किल को
निर्दोष सिद्ध कर
दिया , जो कि वह था भी ।
.
सभी लोग वकील साहब को
बधाई देने
पहुँचे और उनसे पूछने लगे कि
टेलीग्राम में क्या लिखा
था ?
.
वकील साहब ने जब वह
टेलीग्राम
सबको दिखाया तो वे अवाक् रह
गए ।
उसमे उनकी
पत्नी की मृत्यु का समाचार था।
लोगों ने
कहा - "आप अपनी बीमार
पत्नी को छोड़कर कैसे आ गए ?"
.
वकील साहब बोले -"आया तो
उसी के
आदेश से ही था ; क्योकि वह
जानती
थी कि बेकसूर को बचाने का
कर्तव्य सबसे बड़ा धर्म
होता है "।
.
वे वकील साहब और कोई नहीं -
सरदार
वल्लभ भाई पटेल थे , जो अपनी
इसी
कर्तव्यपरायणता के कारण लौह
पुरुष कहलाये।
°
अगर पोस्ट पसंद आये तो
अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य
करें.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad